मुक्तिजीवन आपदा प्रबंधन एवं बचाव दल को 11 लाख का दान दिया गया
अहमदाबाद। श्री स्वामीनारायण गादी संस्थान के प्राचार्य ज्ञानमहोदधि श्री जितेंद्रियप्रियदासजी स्वामीश्री महाराज की अध्यक्षता में श्री मुक्तजीवन स्वामीपापा स्मृति मंदिर विश्व शांति केंद्र, घोड़ासर में 33वां पाटोत्सव, श्रीमुक्तजीवन स्वामीपापा का 117वां प्रागट्य जयंती महोत्सव, पूजन, अर्चन, आर आदि आध्यात्मिक कार्यक्रम हुए। तीन दिवसीय रक्तदान शिविर भी आयोजित किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में पूज्य संतों एवं श्रद्धालुओं ने उत्साहपूर्वक रक्तदान किया। श्री मुक्तजीवन आपदा प्रबंधन एवं बचाव दल को वर्दी एवं छात्रवृत्ति के लिए 11 लाख का दान दिया गया। सर्व पितृ श्राद्ध के अवसर पर भारत देश के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले सैनिकों की आत्मा की शांति के लिए शांति पाठ किया गया। सर्वे ने पर्यावरण को संरक्षित करने के लिए जल, वायु, पेड़ों के संरक्षण का भी आह्वान किया।