नई दिल्ली। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने महात्मा गांधी की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी है। उन्होंने एक वीडियो संदेश जारी कर कहा, “बापू ने ही मुझे सिखाया है, जीना है तो डरे बिना जीना है।”महात्मा गांधी के योगदान और उनके विचारों को याद करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि गांधी जी केवल एक व्यक्ति नहीं थे, बल्कि एक सोचने और जीने का तरीका थे। गांधी जी ने हमें सिखाया कि अगर हमें जीना है, तो हमें बिना डर के जीना होगा। चाहे हमें जेल में डाल दिया जाए या तीन गोलियां छाती में लगे, हमें कभी नहीं डरना चाहिए। राहुल गांधी ने कहा कि जब हम प्रेम से काम लेते हैं, तो हम दुनिया को बदल सकते हैं। यह नफरत का देश नहीं है। भारत वह पहला देश है जिसने स्वतंत्रता की लड़ाई मोहब्बत से लड़ी।
मेरी तमन्ना है कि हमारा देश ऐसा बने कि पूरी दुनिया कहे कि अगर आज़ादी पाना है, तो हिंदुस्तान के जैसे आज़ाद बनना है।