टीम इंडिया के सबसे बेहतरीन गेंदबाजों में से एक मोहम्मद शमी लंबे समय से चोट की वजह से भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं। मोहम्मद शमी के बारे में यह खबर सोशल मीडिया पर आई थी कि, ये न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के माध्यम से भारतीय टीम में वापसी कर सकते हैं। लेकिन अब खबरें आई हैं कि, टीम इंडिया का यह बेहतरीन तेज गेंदबाज भारतीय टीम के लिए न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में वापसी नहीं कर पाएंगे। इस खबर को सुनने के बाद सभी समर्थक बेहद ही मायूस हो गए हैं। कहा जा रहा है कि, इनकी जगह पर दूसरे खिलाड़ी को यह जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है। टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के बारे में यह खबर आई है कि, ये अभी तक पूरी तरह से एंकल इंजरी से रिकवर नहीं हो पाए हैं और इसी वजह से ऐसा माना जा रहा है कि, ये न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में टीम इंडिया से बाहर हो जाएंगे। कहा जा रहा है कि, रिकवरी के दौरान ये दोबारा इंजर्ड हो गए हैं और इसी वजह से इनकी उपलब्धता पर संशय बना हुआ है। कहा जा रहा है कि, मैनेजमेंट के द्वारा इन्हें बाहर करते हुए किसी दूसरे खिलाड़ी को शामिल किया जा सकता है। टीम इंडिया के बेहतरीन तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के हवाले से यह खबर आ रही है कि, अगर ये पूरी तरह से फिट नहीं पाते हैं तो फिर इन्हें बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मैनेजमेंट के द्वारा शमी की जगह पर टीम इंडिया में मुकेश कुमार को मौका दिया जा सकता है। मुकेश कुमार का प्रदर्शन पिछले कुछ सालों में बेहद ही शानदार रहा है। अगर बात करें टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के क्रिकेट करियर की बात करें तो इनका करियर बेहद ही शानदार रहा है। इन्होंने भारतीय टीम के लिए खेले गए कुल 64 मैचों की 122 पारियों में 27.71 की औसत से 229 विकेट अपने नाम किए हैं। इस दौरान इन्होंने 6 मर्तबा एक पारी में 5 या उससे अधिक विकेट अपने नाम किए हैं।