मोडासा
वन्यजीव सप्ताह के तहत मेघराज में रैली का आयोजन किया गया। गुजरात में हर साल 2 अक्टूबर से 8 अक्टूबर तक वन्यजीव सप्ताह मनाया जाता है। अरावली जिले के मेघराज कस्बे में वन्यजीव सप्ताह के तहत एक बाइक रैली का आयोजन किया गया। नार्मल एवं विस्तार कार्यालय द्वारा वन विभाग के कर्मचारियों द्वारा मेघराज कस्बे को 100 प्रतिशत प्लास्टिक मुक्त बनाने हेतु सुझाव एवं नारे लगाकर मेघराज के लोगों को संदेश दिया गया। इस रैली में मेघराज एक्सटेंशन के आरएफओ एमजे डोमदा और नॉर्मल रेंज के आरएफओ जेके डामोर के साथ ही वन विभाग और बिटगादह के वनपाल शामिल हुए।