नई दिल्ली। समाजवादी पार्टी की राज्यसभा सदस्य जया बच्चन ने BJP के गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे की अध्यक्षता वाली संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी की संसदीय स्थायी समिति से खुद को अलग कर लिया है। जया की जगह श्रम संसदीय समिति के सदस्य रहे तृणमूल कांग्रेस नेता साकेत गोखले ने ली है।राज्यसभा सचिवालय के बुलेटिन के मुताबिक जया बच्चन अब कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई की अध्यक्षता वाली श्रम, कपड़ा एवं कौशल विकास की संसदीय स्थायी समिति की सदस्य होंगी।
रातभर धरना देने के बाद पूर्व सांसद रूपा गांगुली गिरफ्तार
कोलकाता। पश्चिम बंगाल के कोलकाता में भाजपा की पूर्व सांसद रूपा गांगुली को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वह बांसद्रोणी पुलिस स्टेशन के सामने धरना दे रही थीं। उन्होंने बीती पूरी रात पुलिस थाने के सामने धरना दिया। जानकारी के मुताबिक, प्रदर्शन पूरी तरह से शांतिपूर्ण था। पूरी रात रूपा गांगुली थाने के बाहर बैठी रहीं। इस बीच बंगाल पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया। अब पुलिस उन्हें गिरफ्तार कर लाल बाजार लेकर गई है।
भारत के खिलाफ एजेंडा चलाता है संगठन, इससे बाज आए , रिलिजयस फ्रीडम रिपोर्ट पर विदेश मंत्रालय
नई दिल्ली । भारत ने अमेरिकी संगठन के इंटरनेशनल रिलिजियस फ्रीडम रिपोर्ट को सिरे से खारिज कर दिया है. भारत सरकार ने कहा कि ये यूएस कमीशन पक्षपाती और राजनीतिक एजेंडे वाला संगठन है. विदेश मंत्रालय के सचिव रणधीर जायसवाल ने कहा, “यूनाइटेड स्टेट्स कमीशन ऑन इंटरनेशनल रिलिजियस फ्रीडम (USCIRF) को लेकर हमारी राय बिल्कुल साफ है. ये एक पक्षपातपूर्ण संगठन है, जिसका एक राजनीतिक एजेंडा है.”जायसवाल ने कहा, “USCIRF, शुरुआत से ही तथ्यों को गलत तरीके से पेश करता है. इससे भारत के बारे में मोटिवेटेड नैरेटिव को बढ़ाना जारी रखा है।
कानूनी कार्रवाई के लिए किशोर की आयु सीमा 14 साल की जाए, अजित पवार केंद्र सरकार को लिखेंगे पत्र
पुणे। महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजित पवार ने बृहस्पतिवार को कहा कि आपराधिक मामलों में किशोर को परिभाषित करने की मौजूदा कानूनी आयु सीमा 18 से घटाकर 14 साल की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि वह इस मुद्दे पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ चर्चा करेंगे। पवार पुणे जिले के बारामती में पत्रकारों से बात कर रहे थे, जो उनका विधानसभा क्षेत्र भी है। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) नेता ने कहा कि हाल ही में बारामती में कथित तौर पर एक दोस्त की हत्या करने वाले दो कॉलेज छात्र 17 साल के थे।