ढाका । बंगलादेश की ढाका मेट्रोपॉलिटन पुलिस (डीएमपी) ने जून में शुरू हुए विद्रोह के दौरान छात्रों और जनता पर हमलों से संबंधित मामलों में अवामी लीग के पूर्व सांसद शाहिदुल इस्लाम मिलन को गिरफ्तार किया है। ढाका ट्रिब्यून की रिपोर्ट के अनुसार, डीएमपी के उपायुक्त तालिबुर रहमान ने कहा कि जेसोर सदर निर्वाचन क्षेत्र से निर्वाचित मिलन को जासूसी शाखा ने गुरुवार दोपहर ढाका के गुलिस्तान के फुलबरिया इलाके से गिरफ्तार किया।