तिरुचिरापल्ली । तमिलनाडु के तिरुचिरापल्ली में एक नजी स्वायत्त कॉलेज और विभिन्न स्थानों पर स्थित पांच निजी स्कूलों सहित कई शिक्षण संस्थानों को शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिलने से हड़कंप मच गया। पुलिस सूत्रों के मुताबिक तमिलनाडु बम जांच एवं निरोधक दस्ता , तमिलनाडु अग्निशमन और बचाव सेवा कर्मियों ने अलग-अलग समूहों में शिक्षण संस्थानों के परिसर के अंदर गहन जांच की। कई घंटों की गहन जांच के बाद पुलिस को कहीं से कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली और कॉलेजों को बम से उड़ाने की धमकी महज झूठ था। पिछले कुछ हफ्तों में तमिलनाडु के कई स्कूलों को बम से उड़ाने की यह चौथी धमकी है। गुरुवार को तिरुचिरापल्ली जिले के शहर और ग्रामीण इलाकों में दो प्रतिष्ठित स्वायत्त कॉलेजों और कम से कम आठ स्कूलों को एक साथ ईमेल मिला, जिसमें संस्थानों को बम या फिर विस्फोट पदार्थों से उड़ाने की की धमकी दी गयी, जो झूठी निकली।
इससे पहले 29 अगस्त को इरोड स्थित इंडियन पब्लिक स्कूल और सलेम, तिरुचिरापल्ली तथा तिरुनेलवेली स्थित इसके परिसरों को बम की धमकी वाले फर्जी ईमेल मिले थे, जबकि मदुरै के चार सीबीएसई स्कूलों को भी 30 सितंबर को इसी तरह की धमकी मिली थी। ईमेल भेजने वाले की पहचान करने तथा उस इंटरनेट प्रोटोकॉल पते का पता लगाने के लिए साइबर अपराध शाखा पुलिस विस्तृत जांच कर रही है, जहां से शैक्षणिक संस्थानों को मेल भेजा गया है।