वेरावल। जूनागढ़ रेंज पुलिस महानिरीक्षक निलेश जाजडिया तथा गिर सोमनाथ जिला पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह जाडेजा एवं विभागीय पुलिस अधिकारी वीआर खेंगार द्वारा नवरात्रि त्योहार संबंधी पुलिस तथा पुलिस परिवार के लिए पुलिस लाइन में नवरात्रि का आयोजन करने के निर्देश दिया गया था। जिसके अनुसंधान में वेरावल सिटी पुलिस इंस्पेक्टर एचआर गोस्वामी द्वारा वेरावल-पाटण दरवाजा पुलिस लाइन में भव्य नवरात्रि का आयोजन किया गया तथा प्रथम नवरात्रि के दिन पुलिस तथा पुलिस परिवार के उत्साह में वृद्धि करने के लिए पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह जाडेजा एवं उप पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह जाडेजा एवं उप पुलिस अधीक्षक वीआर खेंगार ने विशेष रूप से उपस्थित रहकर नवरात्रि की शुभ शुरूआत कर माताजी की आरती की तथा पुलिस द्वार साइबर जागृति एवं महिला हेल्पलाइन 181 अभयम की जागृति के लिए बैनरों के साथ फोटोग्राफी कर जिले में महिलाओं को शांतिपूर्वक निर्भयता से नवरात्रि पर्व मनाने के लिए प्रोत्साहित किया गया तथा साइबर फ्रॉड से बचने के लिए जरूरी सतर्कता रखने का संदेश दिया गया।