हलवद में अंबासणा जानी की सती में नंदी में होम नवचंडी यज्ञ का आयोजन किया गया था। इस नवचंडी यज्ञ के यजमान प्रशांतकुमार हरि वल्लभभाई जानी परिवार थे। इस अवसर पर योजना में हलवद लक्ष्मीनारायण मंदिर के महंत दीपकदास महाराज असवारवाड देव थे। इस अवसर पर विशेष रूप से उपस्थित कवि साहित्यकार सुधाकर भाई जानी को सम्मानित किया गया।