भावनगर
भावनगर पश्चिम के विदायक जीतूभाई वाघाणी द्वारा प्रेरित एवं बजरंग विकास समिति द्वारा आयोजित आशुरी शक्ति दहन यानि कि ‘विजयादशमी महोत्सव-रावण दहन’ कार्यक्रम 12 अक्टूबर को शाम 6 बजे शहर के चित्रा मार्केटिंग यार्ड में मनाया जाएगा। इस कार्यक्रम की तैयारियां आखिरी चरण में हैं। शहर के प्रवेश द्वार पर स्थित चित्रा में पिछले 11 वर्ष से लगातार ‘विजयादशमी महोत्सव-रावण दहन’ कार्यक्रम संतों-महंतों की विशेष उपस्थिति में आतिशबाजी और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन जीतूभाई वाघाणी की प्रेरणा से किया जाता है। इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश से आए कारीगर रावण-कुंभकर्ण-मेघनाथ के प्रतिकात्मक पुतले बना रहे हैं। कार्यक्रम में राजकीय, सामाजिक अग्रणी,उद्योगपतियों की विशेष उपस्थिति रहेगी। इस संबंध में जानकारी देते बजरंग विकास समिति के अध्यक्ष ने कहा कि विजया दशमी महोत्सव रावण दहन कार्यक्रम की तैयारियां लगभग पूर्ण हो चुकी हैं, सभी नागिरकों को आमंत्रण है।