भावनगर
पश्चिम रेलवे के भावनगर मंडल पर 01 अक्टूबर, 2024 से 15 अक्टूबर, 2024 तक ‘‘स्वच्छता पखवाड़ा’’ मनाया जा रहा है। मंडल रेल प्रबंधक रवीश कुमार ने बताया की मंडल पर अलग-अलग दिन एक विशेष थीम के अनुसार विशेष साफ-सफाई की जा रही है। पखवाड़ा के दरमियान नियमित कार्य तो किये ही जा रहे हैं, उसके साथ-साथ थीम अनुसार विशेष सफाई अभियान चलाया जा रहा है, जिससे स्वच्छता में बेहतर सुधार किया जा सके और यात्रियों को लाभ हो। स्टेशनों पर उद्घोषणा प्रणाली द्वारा लगातार स्वच्छता से संबंधित उद्घोषणा भी करायी जा रही है, जिससे यात्रियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जा सके, वे भी रेलवे के इस सफाई अभियान में सहभागी बन सकें। 07 अक्टूबर, 2024 को स्वच्छ पटरी के रूप में मनाया गया। इस दिन भावनगर मंडल के सभी स्टेशनों की पटरियों पर पड़े कचरे को हटाकर उचित निपटान किया गया। पटरियों के बीच में एवं किनारों पर उगी हुयी बड़ी घासों को निकालकर पटरियों से हटाया गया।