भावनगर
महाराजा कृष्णकुमार सिंहजी भावनगर विश्वविद्यालय संबद्ध नंदकुंवरबा महिला कॉलेज-देवराजनगर बी.ए. विभाग में गुजराती विषय में अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए गुजराती भाषा साहित्य भवन में मेना गुजराती नाटक पर डॉ. महेंद्रसिंह परमार का व्याख्यान हुआ। गुजरात में नाटक का महत्व बताया गया। जिसमें कला विभाग में गुजराती विषय में नाट्य शास्त्र की पढ़ाई होती है। मेना गुजरी नाटक पर नंदकुंवरबा महिला महाविद्यालय-देवराजनगर डॉ. महेंद्र सिंह परमार का व्याख्यान हुआ। जिसमें छात्रों को नाटक के स्वरूप, नाटक में अभिनय क्षमता के बारे में मार्गदर्शन किया गया।