- ड्राइवर ने इमरजेंसी ब्रेक लगाए; 52 दिन में छठी घटना
रायबरेली । यूपी के रायबरेली में ट्रेन पलटाने की साजिश की गई। यहां डंपर चालक ने रेलवे ट्रैक पर मिट्टी डाल दी। शुक्र था कि ड्राइवर की पहले ही नजर पड़ गई। उसने इमरजेंसी ब्रेक लगा दिए। 20 फीट पहले शटल ट्रेन (04251) रोक दी। लोको पायलट संजीव कुमार और को-पायलट सौरभ सिंह ने ट्रैक से मिट्टी हटाई।ट्रेन को धीमी गति से आगे बढ़ाकर स्टेशन पर सुरक्षित खड़ा किया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और रेलवे की टीम मौके पर पहुंच गई और जांच-पड़ताल की। रेलवे ने घटना के जांच के आदेश दिए हैं। ट्रेन रायबरेली से कानपुर जा रही थी।पूरा मामला रघुराज सिंह रेलवे स्टेशन की क्रॉसिंग का है। यूपी में 52 दिन में ट्रेन पलटाने की साजिश की यह छठी घटना है।स्थानीय ग्रामीणों ने बताया- गंगा एक्सप्रेस-वे के निर्माण में मिट्टी भराई का काम चल रहा है। इसमें रात के समय डंपर से मिट्टी ढुलाई का काम किया जाता है। रविवार रात करीब 8 बजे डंपर चालक मिट्टी लेकर जा रहा था। उनसे रेलवे ट्रैक पर मिट्टी डाल दी और भाग गया। इसके थोड़ी देर बाद ट्रेन पहुंच गई। हालांकि, लोको पायलट ने ट्रेन रोक ली।ट्रेन के गार्ड शिवेंद्र सिंह ने बताया- ट्रेन आउटर पर थी, इसलिए स्पीड कम थी। यही वजह है कि पायलट की नजर मिट्टी के ढेर पर पड़ गई। उन्होंने ट्रेन रोक दी। अगर ट्रेन की रफ्तार तेज होती, तो डिरेलमेंट हो सकता था। लोको पायलट की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया।डंपर चालक फरार, तलाश जारी खीरों थाना के प्रभारी निरीक्षक (SHO) देवेंद्र भदौरिया ने बताया- डंपर से रेल पटरी पर कुछ मिट्टी गिरी थी, जिसे हटवा दिया गया। मिट्टी हटाने के बाद ट्रेन का आवागमन शुरू हो गया। डंपर चालक ने यहां मिट्टी क्यों डाली? वो कौन था? इसकी जांच की जा रही है।