सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया ने बांग्लादेश के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले को 7 विकेट से जीत लिया। इस मुकाबले में सूर्या ने 29 रनों की पारी खेली और तीन छक्के जड़े। भारत और बांग्लादेश के बीच खेले गए पहले टी20 मुकाबले को टीम इंडिया ने बड़ी आसानी के साथ अपने नाम कर लिया। भारतीय टीम ने इस मैच को 7 विकेट से जीता। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम लगातार अच्छा प्रदर्शन कपर रही है। इसी बीच सूर्या ने इस मुकाबले के दौरान एक खास लिस्ट में भारत के पूर्व खिलाड़ी सुरेश रैना तो पछाड़ दिया है। सूर्यकुमार यादव अपने लंबे हिट के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने छक्कों के एक रिकॉर्ड में रैना को पीछे किया है। आइए आपको इसके बारे में पूरी जानकारी देते हैं। टी20 क्रिकेट में भारतीय बल्लेबाजों का कोई तोड़ नहीं है। आईपीएल से लेकर इंटरनेशनल क्रिकेट तक में भारतीय बल्लेबाज अपना कमाल दिखा रहे हैं। इसी होड़ में सूर्या ने एक मुकाम हासिल कर लिया है। सूर्या के नाम यूं तो टी20 क्रिकेट में कई बड़े रिकॉर्ड दर्ज है, इस बार वह टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में चौथे स्थान पर आ गए हैं। सूर्या ने रैना को 5वें नंबर पर इस लिस्ट में ढकेल दिया है। सूर्या ने नाम अब टी20 क्रिकेट में कुल 328 छक्के हो गए हैं। वहीं रैना के नाम 325 छक्के हैं। बांग्लादेश के खिलाफ मैच शुरू होने से पहले सूर्या के नाम भी 325 छक्के ही थे, लेकिन पहले टी20 मुकाबले में उन्होंने तीन छक्के जड़े।