लखनऊ। सपा ने उपचुनाव के लिए 6 प्रत्याशियों के नाम के ऐलान कर दिए हैं। अखिलेश ने अपनी सीट करहल से भतीजे और पूर्व सीएम लालू यादव के दामाद तेज प्रताप यादव को टिकट दिया है। कानपुर की सीसामऊ सीट से इरफान सोलंकी की पत्नी नसीम सोलंकी को प्रत्याशी बनाया है।वहीं, अयोध्या की मिल्कीपुर सीट से सपा सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद को टिकट दिया है। अंबेडकरनगर की कटेहरी सीट से लालजी वर्मा की पत्नी शोभावती वर्मा को प्रत्याशी बनाया है। प्रयागराज की फूलपुर सीट से मुज्तबा सिद्दीकी को उम्मीदवार बनाया है। मिर्जापुर से अनुप्रिया पटेल के खिलाफ चुनाव लड़ने वाले रमेश बिंद की बेटी ज्योति को मझवां से टिकट दिया है। सपा ने जिन 4 सीटों पर प्रत्याशी घोषित नहीं किए हैं। उसमें मीरापुर, कुंदरकी, खैर और गाजियाबाद सदर की सीट शामिल है।