नई दिल्ली. भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने आईसीसी महिला टी20 विश्व कप के ग्रुप ए मैच में बुधवार (9 अक्टूबर) को श्रीलंका के खिलाफ 82 रन की जीत का श्रेय पूरी टीम को देते हुए कहा कि उन्होंने खेल के हर विभाग में अच्छा प्रदर्शन किया. हरमनप्रीत ने कहा कि हम 160 रन बनाने के बारे में सोच रहे थे लेकिन हमनें 170 रन बना दिए. हरमनप्रीत ने मैच के बाद कहा, ”जब आप अच्छा क्रिकेट खेलते हैं तो आप हमेशा अच्छा महसूस करते हैं. आज हमने सभी विभागों में अच्छा प्रदर्शन किया. हमें खुशी है कि हमने सभी कैच पकड़े जो हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण थे. हमने मैच से पहले चर्चा की थी कि अगर हम पहले बल्लेबाजी कर रहे हैं तो हम क्या लक्ष्य निर्धारित करना चाहते हैं और अगर हम क्षेत्ररक्षण कर रहे हैं तो क्या स्कोर होना चाहिए लेकिन यह विकेट मुश्किल था. आज बहुत सी चीजें योजना के अनुसार हुईं. हम 160 रन के बारे में सोच रहे थे और हमने 170 रन बनाए.” हरमनप्रीत ने कहा, ”हम बस लय बरकरार रखना चाहते थे. शेफाली और स्मृति ने हमें अच्छी शुरुआत दी. इसका श्रेय उन्हें जाता है. वे क्रीज पर मौजूद थीं, उन्होंने समझदारी से काम लिया और विकेट नहीं गंवाया. जेमी (जेमिमा रोड्रिग्स) और मैं, हम बस सात-आठ रन प्रति ओवर रन बनाना चाहते थे. यह उन दिनों में से एक था जब मैं लय में थी, जब भी गेंद मेरे क्षेत्र में होती तो मैं तेज प्रहार कर रही थी.” मैच की बात करें तो भारत ने 173 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका की आशा शोभना (19 रन पर तीन विकेट) और अरुंधति रेड्डी (19 रन पर तीन विकेट) के करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी के सामने 19.5 ओवर में 90 रन पर ढेर हो गई. रेणुका सिंह ने भी 16 रन देकर दो विकेट चटकाए. भारत ने इससे पहले कप्तान हरमनप्रीत की 27 गेंद में आठ चौकों और एक छक्के से नाबाद 52 रन की तेजतर्रार पारी के अलावा स्मृति मंधाना (50) और शेफाली वर्मा (43) के बीच पहले विकेट के लिए 98 रन की साझेदारी से तीन विकेट पर 172 रन बनाए जो मौजूदा टूर्नामेंट का सर्वोच्च स्कोर है.