इंदौर। इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने मुल्तान टेस्ट मैच में अपनी बल्लेबाजी से पाकिस्तान को पहली पारी हिला डाला। पाकिस्तान के 556 रनों के जवाब में इंग्लैंड ने 823/7 का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया। जो रूट ने 262 रन की पारी खेली। वहीं, हैरी ब्रूक ने तिहरा शतक लगाया और 317 रन बनाए। दोनों बल्लेबाजों ने शानदार साझेदारी कर वीरेंद्र सहवाग और राहुल द्रविड़ का रिकॉर्ड तोड़ दिया। यह दूसरी बार है जब इंग्लैंड के दो बल्लेबाजों ने एक ही टेस्ट पारी में दोहरा शतक लगाया है। इससे पहले ग्रीम फाउलर और माइक गैटिंग ने चेन्नई में भारत के खिलाफ ऐसा किया था। इंग्लैंड टीम के 249 रन पर 3 खिलाड़ी पवेलियन लौट चुके थे। इसके बाद जो रूट और हैरी ब्रूक के बीच चौथे विकेट के लिए 454 रनों की साझेदारी हुई। पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट में यह सबसे बड़ी पार्टनरशिप है। इससे पहले टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग और राहुल द्रविड़ ने 2004 में लाहौर में 410 रनों की साझेदारी की थी। टेस्ट क्रिकेट में यह चौथी सबसे बड़ी पार्टनरशिप है। टेस्ट इतिहास में तीसरी बार ऐसा हुआ है जब एक ही पारी में दो बैट्समैन ने 250 से ज्यादा का स्कोर बनाना है। इसके अलावा रूट और ब्रूक ने इंग्लैंड की तरफ से टेस्ट में सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड भी बनाया है। इससे पहले 1957 में वेस्ट इंडीज के खिलाफ कॉलिन काउड्रे और पीटर मे के बीच 411 रन की साझेदारी यॉर्कशायर में हुई थी।
टेस्ट मैच में पहली पारी का सर्वोच्च कुल स्कोर
1489- श्रीलंका बनाम भारत, कोलंबो, 1997
1409- पाकिस्तान बनाम श्रीलंका, कराची, 2009
1379- पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड, मुल्तान, 2024
1349- वेस्टइंडीज बनाम इंग्लैंड, ब्रिजटाउन, 2009
1349- श्रीलंका बनाम भारत, कोलंबो, 2009
टेस्ट क्रिकेट इतिहास का सर्वोच्च स्कोर
952/6- श्रीलंका बनाम भारत, कोलंबो, 1997
903/7- इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया, द ओवल, 1938
849- इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज, किंग्सटन, 1930
823/7- इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान, मुल्तान, 2024
790/3- वेस्टइंडीज बनाम पाकिस्तान, किंग्सटन, 1958
टेस्ट क्रिकेट में पाकिस्तान के खिलाफ तिहरा शतक लगाने वाले बल्लेबाज
365*- गैरी सोबर्स (वेस्टइंडीज), किंग्सटन, 1958
335*- डेविड वॉर्नर (ऑस्ट्रेलिया), एडिलेड, 2019
334*- मार्क टेलर (ऑस्ट्रेलिया), पेशावर, 1998
309- वीरेंद्र सहवाग (भारत), मुल्तान, 2004
317- हैरी ब्रुक (इंग्लैंड), मुल्तान, 2024
टेस्ट मैचों में इंग्लैंड के लिए तिहरा शतक
364 – लियोनार्ड हटन बनाम ऑस्ट्रेलिया, द ओवल, 1938
336* – वैली हैमंड बनाम न्यूजीलैंड, ऑकलैंड, 1933
333 – ग्राहम गूच बनाम भारत, लॉर्ड्स, 1990
325 – एंडी सैंडहैम बनाम वेस्टइंडीज, किंग्स्टन, 1930
310* – जॉन एडरिक बनाम न्यूजीलैंड, लीड्स, 1965
317 – हैरी ब्रुक बनाम पाकिस्तान, मुल्तान, 2024