UAE में खेले जा रहे महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बीच एक दुखद खबर सामने आ रही है. पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम की युवा कप्तान फातिमा सना शेख के पिता का निधन हो गया है. 22 साल की फातिमा के पिता का गुरुवार को कराची में निधन हो गया. पिता के अचानक निधन के कारण फातिमा सना टूर्नामेंट को बीच में ही छोड़कर वापस अपने देश लौट रही हैं. बता दें कि फातिमा सना पहली बार किसी वर्ल्ड कप में पाकिस्तान टीम की कप्तानी कर रही हैं. साथ ही वो इस महिला टी20 वर्ल्ड कप की सभी 10 टीमों में सबसे युवा कप्तान भी हैं. हालांकि उनकी कप्तानी का कोई जादू नहीं दिख सका है.