वॉशिंगटन । अमेरिका में राष्ट्रपति पद के लिए होने वाले चुनाव में अब महज चार सप्ताह का समय बचा है। ऐसे में इन आखिरी हफ्तों में डेमोक्रेट्स और रिपब्लिकन उम्मीदवार चुनावी तैयारी में पूरी ताकत झोंक रहे हैं। मुकाबला कड़ा बना हुआ है। हालांकि, इस बीच बड़ी खबर सामने आई है। पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कमला हैरिस के साथ दूसरी राष्ट्रपति बहस के लिए इनकार कर दिया है। बता दें, न्यूज चैनल ने पांच नवंबर को होने वाले चुनाव से पहले इस महीने के अंत में एक बहस रखने की पेशकश की थी। हालांकि, ट्रंंप ने कदम पीछे खींच लिए। पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप ने सोशल मीडिया मंच ट्रूथ पर कहा, ‘इस प्रक्रिया के लिए अब बहुत देर हो चुकी है। (जल्द ही) मतदान पहले ही शुरू हो चुका है। कोई रीमैच नहीं होगा।’ इसी के साथ, उन्होंने फिलाडेल्फिया में एक महीने पहले उम्मीदवारों के पहले आमने-सामने की संभावना खारिज कर दी। इससे पहले, अमेरिकी चुनाव में कमला हैरिस बनाम डोनाल्ड ट्रंप की पहली सियासी बहस चर्चा का विषय बन गई थी। इस बहस को काफी जोरदार तो माना ही गया, साथ ही साथ दावा किया गया कि इसका सीधा असर आगामी चुनाव पर भी पड़ने वाला है। कुछ जानकारों का मानना है कि इस पहली बहस में कमला हैरिस ने कई मोर्चों पर डोनाल्ड ट्रंप को बैकफुट पर धकेलने का काम किया। कई ऐसे मुद्दे सामने आए जिन पर ट्रंप ने कुछ नहीं बोला और हैरिस ने सीधा वार किया।