गांधीनगर। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने बुधवार रात गांधीनगर और अहमदाबाद के विभिन्न क्षेत्रों में आयोजित नवरात्रि गरबा महोत्सव में उपस्थित रहकर गरबे का आनंद लिया। मुख्यमंत्री गांधीनगर में सहाय फाउंडेशन की ओर से आयोजित केसरिया गरबा महोत्सव, गांधीनगर कल्चरल फोरम के नवरात्रि महोत्सव तथा अहमदाबाद में साइंस सिटी रोड पर सीएआईटी की ओर से आयोजित गरबा महोत्सव, भाड़ज के खेलैया ग्रुप के गरबा महोत्सव तथा मेमनगर स्थित तरुण नगर सोसायटी के गरबा महोत्सव में उपस्थित रहे। उन्होंने गरबा स्थल पर आदि शक्ति की मांडवडी (नवरात्रि में दीप रखने के लिए बनाई गई मंडप जैसी संरचना) के दर्शन भी किए और गरबा प्रेमियों एवं वरिष्ठ नागरिकों का अभिवादन स्वीकार किया। राज्य सभा सांसद मयंक नायक, गांधीनगर शहर एवं जिले के विधायक, गांधीनगर की महापौर मीराबेन, गरबा आयोजक एवं संगठन पदाधिकारियों ने भी मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के साथ गरबा देखा। इस अवसर पर गरबा आयोजकों ने मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल का शॉल एवं पटका ओढ़ाकर सम्मान किया।