सोमनाथ
गुजरात काउंसिल ऑन साइन्स एण्ड टेक्नोलॉजी गांधीनगर प्रस्थापित धर्मभक्ति जिला लोक विज्ञान केन्द्र गिर सोमनाथ द्वारा 4 से 10 अक्टूबर-2024 तक ‘वर्ल्ड स्पेस वीक’ विभिन्न कार्यक्रमों के साथ मनाया गया। इस संदर्भ में विस्तृत जानकारी देते हुए लोक विज्ञान केन्द्र के को-ऑर्डिनेटर नरेश एन. गुंदरणीया ने बताया कि हर वर्ष 4 से 10 अक्टूबर के दौरान ‘वर्ल्ड स्पेस वीक’ मनाया जाता है। इस वर्ष वल्र्ड स्पेस वीक-2024 की थीम ‘स्पेस एण्ड क्लाईमेट चेन्ज’ रही। यह थीम आबोहवा परिवर्तन के खिलाफ की लड़ाई में स्पेस टेक्नोलॉजी की भूमिका पर प्रकाश डालती है तथा किस प्रकार अंतरिक्ष अनुसंधान अपने को पृथ्वी की आबोहवा को समझने तथा उसका संचालन करने में मदद कर सकता है। चार अक्टूबर 1957 में पहली बार मानव निर्मित उपग्रह ‘स्पूलनिक-1’ को अंतरिक्ष में तैरता रखने तथा 10 अक्टूबर 1967 में चंद्र तथा अन्य अंतरिक्ष पदार्थों सहित बाह्य अंतरिक्ष अन्वेषण एवं शांतिपूर्ण उपयोगों में राज्यों की प्रवृत्तियों को संचालित करते सिद्धांतों पर की संधि पर हुए हस्ताक्षर की याद में इस दिवस को मनाया जाता है। विश्व अंतरिक्ष सप्ताह विविधतायुक्त मनाने में लोक विज्ञान केन्द्र के कम्प्यूटर ऑपरेटर हितेश सोलंकी द्वारा ऑनलाइन क्वीज का आयोजन किया गया जिसमें कुल 385 से अधिक लोगों ने भाग लिया। उसके बाद लोक विज्ञान केन्द्र द्वारा स्वामीनारायण प्राथमिक शाला में ‘मोडेल रॉकेट मेकिंग’ वर्कशॉप तथा वल्र्ड स्पेस वीक डाक्यूमेन्टरी फिल्म शो का आयोजन किया गया जिसमें कुल 350 से अधिक बालकों ने भाग जिसके विशेषज्ञ के रूप में पीएम बामणिया तथा आर.के. बारड रहे। उसके बाग आजोठा सीम प्राथमिक शाला तथा फुकरास प्राथमिक शाला में वीडियो निदर्शन एवं पीपीटी प्रेजन्टेशन द्वारा विश्व अंतरिक्ष सप्ताह के विषय में बालकों को जानकारी दी गई। जिसमें 160 से अधिक बालकों ने भाग लिया जिसके विशेषज्ञ के रूप में लोक विज्ञान केन्द्र के साइंस कम्युनेटर धर्मेश मकाणी रहे।