भावनगर। गुजरात राज्य योग बोर्ड द्वारा ‘विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस’ के अवसर पर आज पीएनआर द्वारा संचालित श्री कांतिलाल नारणदास शाह (तलाजा वाला) हाई-टेक इनक्लूसिव स्कूल में आयोजित ‘विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस’ के अवसर पर ध्यान और योग शिविर आयोजित किया गया। जिला और नगरपालिका समन्वयक हेतलबेन काछडिया द्वारा छात्रों तथा शिक्षकों को प्राणायाम के बारे में जानकारी दी। इसके अलावा अनुलोम अलावा अनुलोम-विलोम प्राणायाम, ब्रह्माही प्राणायाम, ताड़ासन, वृक्षासन, अर्धचक्रासन, हस्तपादासन जैसे आसन सिखाए गए। छात्रों को दैनिक जीवन में नियमित रूप से प्राणायाम और योग का अभ्यास करने के कई लाभों से अवगत कराया गया। नशा मुक्ति अभियान कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों को स्वस्थ रखना और राज्य के प्रत्येक नागरिक को स्वस्थ जीवन शैली और स्वस्थ जीवन जीने के लिए प्रोत्साहित करना है। यह कार्यक्रम गुजरात राज्य बोर्ड द्वारा चल रहे मानसिक स्वास्थ्य प्रयोजन ध्यान और योग शिविर और नशा मुक्ति अभियान के हिस्से के रूप में आयोजित किया गया था। संपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन विद्यालय के प्राचार्य हितेनकुमार पंड्या एवं दक्षाबेन के मार्गदर्शन में शिक्षकों द्वारा किया गया।