भावनगर
सनातन संस्कृति के पर्व नवरात्रि के अवसर पर कन्याओं की जाल में पूजा की जाती रही है। श्री शिवकुंज आश्रम में यज्ञ चल समारोह के साथ कार्यक्रम हुआ। श्री शिवकुंज आश्रम जलिया में सनातन संस्कृति के पर्व नवरात्रि के अवसर पर शक्ति स्वरूपा कुमारिकाओं की पूजा-अर्चना भजनों के साथ की गई। श्री विश्वानंद माताजी के सान्निध्य में आश्रम में चल समारोह के दौरान नवरात्र यज्ञ के साथ स्कूली बच्चों ने तिलक पूजन किया और उन्हें मांगलिक अलंकरण और शिक्षण सामग्री भेंट की गई।