जूनागढ़
आने वाले दिनों में शेर समेत अन्य जंगली जानवरों को करीब से देखने का रोमांच खत्म हो जाएगा. इसलिए जूनागढ़ का गिरनार नेचर सफारी पार्क 16 अक्टूबर से पर्यटकों के लिए खोल दिया जाएगा. फिलहाल वन विभाग की ओर से तैयारी चल रही है. हर साल यहां बड़ी संख्या में पर्यटक आते हैं और शेर समेत कई जंगली जानवरों को देखकर धन्य होते हैं। ज्ञात हो कि 4 महिने के लिए शेरों के मेटिंग पीरियड को लेकर छुट्टियां रखी जाती है ताकि इन्हें इसके दौरान कोई परेशानी न हो। अब यह पीरियड खत्म होने वाला है तब वन विभाग ने जूनागढ़ के गिरनार नेचर सफारी पार्क को पर्यटकों के लिए फिर खोलने की तैयारी कर ली है।