अहमदाबाद
सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया आंचलिक कार्यालय अहमदाबाद के तत्वाधान में हिंदी माह के अवसर पर हिन्दी गीत गायन प्रतियोगिता का आयोजन अहमदाबाद में आंचलिक कार्यालय स्तर एवं अंचल स्तर पर किया गया। इस प्रतियोगिता में अहमदाबाद क्षेत्र, गांधीनगर क्षेत्र, बडौदा क्षेत्र, सूरत क्षेत्र, जामनगर क्षेत्र, राजकोट क्षेत्र में प्रथम स्थान पर चयनित प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। उल्लेखनीय है कि अहमदाबाद अंचल में हिन्दी माह का आयोजन 14 सितंबर से 14 अक्टूबर के बीच किया जा रहा है। इस दौरान माह में स्टॉफ सदस्यों में राजभाषा हिन्दी के प्रति जागरूकता पैदा करने हेतु विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है एवं इस कडी में उक्त प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर श्री पृथ्वीराज सिंह गोहिल, राजकोट क्षेत्र द्धितीय स्थान पर नीरज शिंदे, गांधीनगर क्षेत्र, तृतीय स्थान पर रूचि अग्रवाल बडौदा क्षेत्र रही। कार्यक्रम में प्रथम स्थान पर रहे प्रतिभागी पृथ्वीराज सिंह गोहिल, राजकोट क्षेत्र केन्द्रीय कार्यालय स्तर पर आयोजित अखिल भारतीय हिन्दी गीत गायन प्रतियोगिता में भाग लेंगे। इस अवसर पर अंचल प्रमुख कविता ठाकुर ने प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों की सराहना की। कार्यक्रम में सुनील सरकार, उप अंचल प्रमुख, रंजीत सिंह, उप महाप्रबंधक, अहमदाबाद क्षेत्र, गुलशन भल्ला, भूतपूर्व सहायक महाप्रबंधक सहित काफी संख्या में स्टॉफ सदस्यगण उपस्थित थे।