मुल्तान में पाकिस्तान के खिलाफ इंग्लैंड टीम के बल्लेबाज हैरी ब्रूक के बल्ले से बेहतरीन तिहरा शतक देखने को मिला जिसमें वह 317 रनों की पारी खेलने के बाद पवेलियन वापस लौटे। वहीं दिग्गज टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल ने अपने रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है। पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम में चल रहा है, जिसमें चौथा दिन हैरी ब्रूक के नाम रहा जो टेस्ट क्रिकेट में दूसरा सबसे तेज तिहरा शतक लगाने में कामयाब हुए। हैरी ब्रूक के बल्ले से मुल्तान के मैदान पर ऐतिहासिक 317 रनों की पारी देखने को मिली, जिसमें उन्होंने 322 गेंदों का सामना किया और 29 चौकों के साथ 3 छक्के भी लगाए। इंग्लैंड की टीम ने इस मुकाबले में अपनी पहली पारी को 823 रनों पर घोषित किया। वहीं टेनिस जगत के दिग्गज खिलाड़ी राफेल नडाल ने 10 अक्टूबर को अपने रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया। मुल्तान के मैदान पर पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले के चौथे दिन हैरी ब्रूक के बल्ले से तिहरा शतक देखने को मिला है, जिसमें उन्होंने मुल्तान के मैदान पर वीरेंद्र सहवाग के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। इंग्लैंड टीम के 25 साल के खिलाड़ी हैरी ब्रूक ने पाकिस्तान के खिलाफ मुल्तान के मैदान पर खेले जा रहे तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में तिहरा शतक जड़ने के साथ साल 2004 में वीरेंद्र सहवाग के इस मैदान पर 309 रनों के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया है। हैरी ब्रूक जब इस मुकाबले में बल्लेबाजी करने उतरे थे तो उस समय इंग्लैंड की टीम ने 249 के स्कोर पर अपने तीन विकेट गंवा दिए थे। यहां से उन्होंने जो रूट के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए रिकॉर्ड 454 रनों की साझेदारी करने के साथ टीम को बेहद मजबूत स्थिति में पहुंचाने का काम किया। वहीं हैरी ब्रूक ने सिर्फ 310 गेंदों में अपने टेस्ट करियर का पहला तिहरा शतक लगाने में कामयाब हुए। हैरी ब्रूक इंग्लैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक लगाने वाले छठे बल्लेबाज बन गए हैं, जिसमें वह साल 1990 के बाद ये कारनामा करने पहले इंग्लैंड के पहले खिलाड़ी भी बने हैं। इसके अलावा ब्रूक इंग्लैंड के लिए तिहरा शतक लगाने वाले लेन ह्यूटन के बाद दूसरे सबसे युवा खिलाड़ी बने हैं। वहीं हैरी ब्रूक टेस्ट क्रिकेट में दूसरा सबसे तेज तिहरा शतक लगाने में कामयाब हुए हैं, जिसमें इस लिस्ट में पहले स्थान पर वीरेंद्र सहवाग का नाम है जिन्होंने साल 2008 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ चेन्नई टेस्ट मैच में 278 गेंदों में 300 रन बनाए थे। इसके अलावा हैरी ब्रूक टेस्ट क्रिकेट में पाकिस्तान के खिलाफ तिहरा शतक लगाने वाले 5वें खिलाड़ी बने हैं, जिसमें उनसे पहले पिछली बार वीरेंद्र सहवाग ने ही ट्रिपल सेंचुरी लगाई थी जो इसी मैदान पर आई थी। पाकिस्तान के लिए मुल्तान टेस्ट मैच में जहां हैरी ब्रूक के बल्ले से तिहरा शतक देखने को मिला तो वहीं इससे पहले चौथे दिन के खेल में जो रूट भी 262 रनों की बेहतरीन पारी खेलकर पवेलियन लौटे थे। रूट ने अपनी पारी के दम पर कई नए रिकॉर्ड भी बनाने का काम किया था। जो रूट और हैरी ब्रूक के बीच हुई 454 रनों की साझेदारी इंग्लैंड के लिए अभी तक किसी भी विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी भी है।