कैंसर से जूझ रही अभिनेत्री हिना खान के बुलंद हौसलों की टेलीविजन स्टार शहीर शेख ने तारीफ की है। कहा है कि वह मजेदार, अनूठी और बुद्धिमान इंसान हैं।शहीर ने इंस्टाग्राम पर हिना के साथ दो तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें दोनों बेहद ही खुश नजर आ रहे हैं। इसमें स्टेज थ्री ब्रेस्ट कैंसर का इलाज करा रही हिना बेहद ही खूबसूरत लग रही है। । अभिनेत्री के जन्मदिन पर शहीर ने तस्वीर के साथ एक प्यार भरा नोट भी शेयर किया।शहीर ने हिना के लिए लिखा, ‘’दुनिया वालों को अब पता चला है लेकिन मैं हमेशा से जानता था कि तुम सबसे मजबूत लड़की हो , इसके साथ ही तुम बेहद मजेदार, अनूठी और बुद्धिमान भी हो। जब हम साथ होते हैं तो जिंदगी एक बड़ी पार्टी होती है जन्मदिन मुबारक हो बेस्टी।’’शहीर के करियर की बात करें तो जम्मू और कश्मीर के डोडा स्थित भद्रवाह के रहने वाले हैं। इस कलाकार ने टेलीविजन शो “क्या मस्त है लाइफ” में वीर मेहरा की भूमिका निभाकर अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद वह “नव्या..नई धड़कन नए सवाल” में दिखाई दिए।