रैपर यो यो हनी सिंह के जीवन पर जल्दी ही एक डॉक्यूमेंट्री बनने जा रही है, जिसके लिए वह पूरी तरह से तैयार है। उन्होंने ‘तौबा तौबा’ गाने वाले रैपर करण औजला से जुड़ा दिलचस्प किस्सा शेयर किया।हनी ने बताया कि उन्होंने लंबे समय से करण औजला से बात नहीं की थी, वह पूरे दो साल तक उनके मैनेजर को करण मानते हुए बात करते रहे।यो यो हनी सिंह ने कहा, “मैंने पहले कभी करण से बात नहीं की। मैं उनके मैनेजर से बात करता था, मैं उन्हें ही करण समझ बैठा था। मैं सोच रहा था कि ‘क्या चल रहा है?’ मैं उनसे पूरे 2 साल तक बात करता रहा। उन्होंने मुझे एक गाना भी भेजा। आप यकीन नहीं करेंगे कि उन्होंने मेरे लिए ‘मेक्सिको’ गाना लिखा था, और वह चाहते थे कि मैं इसे गाऊं, तो मैंने कहा, ‘हां, गाना अच्छा है।’’तो आखिर मैनेजर की सच्चाई हनी सिंह को कैसे पता चली? इस बारे में भी हनी ने बताया। बोले, “मैंने उनसे कहा कि, ‘कुछ चीजें हैं जिसके बारे में मैं आपसे चर्चा करना चाहता हूं। मैं इस गाने में कुछ बदलाव करना चाहता था। मैंने उनसे कहा कि मैं कुछ बदलावों पर आपसे बात करना चाहता हूं। मगर उन्होंने तकनीकी पक्ष पर बात करने से इनकार कर दिया।