मुंबई
मुंबई में गुरुवार रात करीब 9 बजे से शुरू हुई तेज बारिश देर रात तक जारी रही। इस तेज हवा, आंधी और कई जगहों पर बिजली भी गिरी।मौसम विभाग ने बताया कि सबसे ज्यादा ठाणे, मुलुंड, कुर्ला, घाटकोपर, दादर, वरली, अंधेरी-बांद्रा समेत बोरीवली में बारिश हुई। इन इलाकों में सड़कें डूब गई हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, खराब मौसम के कारण कुछ फ्लाइट्स भी प्रभावित हुईं।देशभर से मानसून की विदाई के बाद बारिश का दौर थम गया था। हालांकि, आज 15 राज्यों में बारिश का अनुमान है। मौसम विभाग ने कहा है कि 12 से 16 अक्टूबर के बीच तमिलनाडु, केरल, साउथ कर्नाटक, गोवा, महाराष्ट्र, अरुणाचल प्रदेश और गुजरात में तेज बारिश होगी।