प्रभास पाटण
विजयादशमी यानि शिक्त के महापर्व पर जनता के जानमाल की सुरक्षा के लिए रक्षाकवच समान सहायता के लिए सदैव तैनात रहते पुलिस दल एवं सेना द्वारा हर वर्ष शस्त्रों की पूजा की जाती है। गिर सोमनाथ जिला मुख्यालय इणाज में जिला पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह जाडेजा की अध्यक्षता में शस्त्र पूजन कार्यक्रम का आयोजन कल शनिवार को सुबह किया गया है। जिसमें वेरावल, प्रभास पाटण, सोमनाथ मंदिर सुरक्षा, सूत्रापाडा, तालाला, सोमनाथ मरीन सहित के पुलिस स्टेशनों के अधिकारी शस्त्र पूजा में भाग लेंगे। जबकि उना में उना, गिर गढडा, कोडीनार तथा नवा बंदर पुलिस विभाग भाग लेगा। शस्त्रों का पवित्र वेदो मंत्रोच्चार के साथ चंदन तिलक कर पुष्पहार के साथ सम्मान किया जाएगा शास्त्रों में शस्त्र पूजा का विशेष महत्त्व दिया गया है।