मोडासा
सरडोई चामुंडा माताजी के मंदिर में माताजी के प्रमुख भक्त, हवन के मुख्य यजमान हबीबभाई हालानी की ओर से नरेशभाई रमेशभाई नायक द्वारा आसो सुद आठम हवन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर चामुंडा परिवार सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष ईश्वरभाई भावसार, ट्रस्टी जयंतीभाई पंचाल और महेंद्रभाई नायक पुजारी, अरुणभाई गोर उपस्थित रहे और हवन पुर्ण किया।