भावनगर
नवरात्रि आद्यशक्ति की आराधना का पर्व है और रास गरबा भी गुजरातियों की प्रमुख विशेषता है। इस नवरात्रि के अवसर पर, श्री स्वामीनारायण हाई स्कूल (सामान्य प्रवाह) की प्रिंसिपल डॉ. निताबेन शुक्ला एवं शिक्षिकाओं के सहयोग से रास गरबा का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यार्थी भाई-बहनों ने रास रचाया।