भावनगर
भावनगर जिले के मालणका गांव में दवे, भायाणी, शाह (जसपरावाला), भट्ट (शिहोर) और पटेल परिवार की कुलदेवी श्री मालणका खोडियार मां के मंदिर में आठम नवरात्रि बड़ी धूमधाम से मनाई गई। आसो महीने की नवरात्रि में प्रतिदिन माताजी को चंडीपाठ किया जाता है और दशहरे के दिन हवन का आयोजन किया जाता है। इस उत्सव में पूरे गुजरात और गुजरात के बाहर से कई श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं। आसो नवरात्रि के अवसर पर आयोजित होने वाला नवचंडी यज्ञ 12 अक्टूबर आसो-सुद 10 दशहरा के दिन शनिवार को होगा। विधान के अनुसार नवचंडी यज्ञ प्रात: 10:00 बजे प्रधानाचार्य रोनकभाई ओझा के रहते श्रीफल होम का समय सायं 4:00 बजे प्रारम्भ होगा।