भावनगर
शिशुविहार क्रिडांगन स्काउट प्रशिक्षुओं एवं उनके परिवारों द्वारा 3 अक्टूबर से नवरात्रि उत्सव का आयोजन किया गया। साम्प्रदायिक सौहार्द के रूप में सभी नागरिकों के लिए नवरात्रि उत्सव के अवसर पर साज-सज्जा एवं वेशभूषा के साथ गरबा का आयोजन किया गया। इसमें 250 से अधिक अभिभावकों एवं विद्यार्थियों ने भाग लिया। हिनाबेन भट्ट द्वारा भाग लेने वाले विद्यार्थियों एवं अभिभावकों को प्रोत्साहित किया गया। इस अवसर पर सरलाबेन, जतिनभाई भट्ट द्वारा खिलाडिय़ों को नियमित पौष्टिक नाश्ता दिया गया। खेलैयाओं को आयोजक द्वार को पैंट शर्ट का कपड़ा दिया गया।