मोडासा
एमके शाह लाटीवाला डीएलडी कॉलेज मोडासा में नवरात्रि गरबा मनाया गया जिसमें प्रशिक्षुओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्राचार्य गीताबेन नीनामा के मार्गदर्शन में शिक्षक राजेश परमार, वृजेश पंड्या, बुसरा दुर्रानी शामिल हुए। कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री धीरेनभाई प्रजापति विशेष रूप से उपस्थित होकर उत्साहवर्धन किया तथा अध्यक्ष नवीन चन्द्र आर. मोदी ने शुभकामनाएं दी।