पाकिस्तान ने 556 रन बनाए थे, इंग्लैंड ने 823 बनाए, PAK 220 पर ऑलआउट
मुल्तान। टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में पहली बार कोई टीम 500 से ज्यादा रन बनाने के बाद भी मैच हार गई। यह रिकॉर्ड बना पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच मुल्तान में खेले गए टेस्ट मैच में। इस टेस्ट में पाकिस्तान ने पहली पारी में 556 रन बनाए। इसके बाद इंग्लैंड की पारी शुरू हुई। हैरी ब्रुक के तिहरे और जो रूट के दोहरे शतक की बदौलत इंग्लैंड ने 823 रन बनाए। पाकिस्तान पर इंग्लैंड ने 267 रन की बढ़त ले ली। पाकिस्तान दूसरी पारी में 220 रन पर ऑलआउट हो गई। इंग्लैंड ने यह मैच पारी और 47 रनों से जीत लिया। 1877 में पहली बार पहला आधिकारिक टेस्ट खेला गया था। उसके बाद पहली बार कोई टीम इस तरह से हारी है। पाकिस्तान की टीम होम ग्राउंड में पिछले 44 महीनों से कोई टेस्ट मैच नहीं जीत पाई है। मुल्तान टेस्ट जीतकर इंग्लैंड ने 3 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है। WTC रैकिंग में पाकिस्तान 9वें नंबर पर पहुंचा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2023-25 के साइकिल में पाकिस्तान की टीम ने अब तक 8 मैच खेले हैं जिसमें उनसे 2 में जीत मिली है जबकि 6 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। उसकी जीत का प्रतिशत अभी 16.67 है और वो अंकतालिका में 9वें नंबर पर पहुंच गई है। वहीं टॉप पर भारत है। पहली पारी में 3 शतक, पाकिस्तान का पलड़ा भारी पाकिस्तान ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला लिया। टीम ने पहली पारी में 556 रन का स्कोर खड़ा किया। अब्दुल्लाह शफीक (102 रन), कप्तान शान मसूद (151 रन) और सलमान आगा (104 रन) ने शतकीय पारियां खेलीं। सउद शकील (82 रन) ने अर्धशतक जमाया। इंग्लैंड की ओर से जैक लीच ने 3 विकेट झटके। गॉस एक्लिस्टन और ब्रायडन कार्स को 2-2 विकेट मिले।इंग्लैंड ने रिकॉर्ड 823 रन बनाए, तिहरा और दोहरा शतक लगा 556 रन के स्कोर के जवाब में इंग्लैंड ने पहली पारी 823/7 के रिकॉर्ड स्कोर पर डिक्लेयर की। 24 साल में कोई टीम पहली पारी में ऐसा स्कोर नहीं बना पाई है। इस पारी की बदौलत इंग्लैंड की टीम को 267 रन की बढ़त मिली। इंग्लैंड की ओर से जो रूट ने 262 और हैरी ब्रूक ने 317 रन की पारियां खेलीं। यहां टेस्ट मैच ड्रॉ की ओर बढ़ता नजर आ रहा था।