अहमदाबाद। पश्चिम रेलवे अहमदाबाद मंडल के अहमदाबाद-हिम्मतनगर-उदयपुर रेल लाइन पर असारवा-नरोडा सेक्शन में स्थित रेलवे क्रॉसिंग संख्या 10 SPL किमी 399/2-3 (नरोड़ा GIDC फाटक) मरम्मत एवं रखरखाव कार्य हेतु 15 अक्टूबर 2024 को प्रात: 08:00 बजे से 16 अक्टूबर 2024 को साय: 18.00 बजे तक (2 दिन) बंद रहेगा। सडक़ उपयोगकर्ता इस अवधि के दौरान नरोड़ा (ROB) रोड ओवर ब्रिज और रिंगरोड (ROB) रोड ओवर ब्रिज से आवागमन कर सकते हैं।