नई दिल्ली । दिल्ली की सीएम बनने के बाद पहली बार सोमवार को आतिशी ने पीएम मोदी से पीएम हाउस में उनसे मुलाकात की। आतिशी ने 21 सितंबर को दिल्ली की 9वीं मुख्यमंत्री की तौर पर शपथ ली थी। वे दिल्ली की सबसे युवा (43 साल) CM हैं। इससे पहले केजरीवाल 45 साल की उम्र में CM बने थे। आतिशी बतौर महिला सुषमा स्वराज और शीला दीक्षित के बाद दिल्ली की तीसरी महिला CM हैं।