बीजिंग । चीन ने ताइवान के बंदरगाहों और आसपास के क्षेत्रों में सुरक्षा सुनिश्चित करने तथा उन पर नियंत्रण के लिए ज्वाइंट सॉर्ड -2024बी सैन्य अभ्यास शुरू किया है। चीन के पीपुल्स लिबरेशन सेना के प्रवक्ता एवं नौसेना सीनेटर कैप्टन ली शी ने सोमवार को बताया कि द्वीप के प्रमुख बंदरगाहों और क्षेत्रों पर हमले को अवरूद्ध करने, सुरक्षा सुनिश्चित करने और क्षेत्र को नियंत्रण में लेने का अभ्यास करने के लिए सोमवार को ताइवान के चारों ओर ज्वाइंट सॉर्ड -2024बी सैन्य अभ्यास शुरू किया गया। शी ने चीनी रक्षा मंत्रालय की वेबसाइट पर प्रकाशित एक बयान में कहा, ‘’पीएलए ईस्टर्न थिएटर कमांड ने 14 अक्टूबर को ताइवान द्वीप के उत्तर, दक्षिण और पूर्व के क्षेत्रों में ताइवान स्ट्रेट में ज्वाइंट सॉर्ड -2024 बी अभ्यास करने के लिए अपनी जमीनी सेना, नौसेना और वायु सेना, मिसाइल और अन्य सैनिकों को भेजा था।’’