मोडासा
खाद्य एवं औषधि नियामक प्राधिकरण अरवल्ली ने श्री जोधपुरी स्वीट मार्ट, सुदामा मावा वाला, रामभाई मावा वाला और मोडासा स्थित जय भवानी रस मलाई एंड स्वीट मार्ट से मावा के फॉर्मल-3 और सर्विलांस-6 नमूने लेकर जांच के लिए भेजे गए। लिए गए नमूनों की सर्वे रिपोर्ट आने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी