इस्लामाबाद। विदेश मंत्री एस जयशंकर SCO की बैठक के लिए पाकिस्तान पहुंच गए हैं। यहां छोटी बच्चियों ने फूल देकर उनका स्वागत किया। वे 9 साल में पाकिस्तान जाने वाले पहले भारतीय नेता हैं। दरअसल, पाकिस्तान ने अगस्त में प्रधानमंत्री मोदी को SCO का न्योता भेजा था, लेकिन दोनों देशों के बीच खराब रिश्तों के चलते विदेश मंत्री एस जयशंकर इस बैठक में शामिल हुए हैं।जयशंकर पहले ही कह चुके हैं कि पाकिस्तान जाने का इकलौता मकसद SCO है, वे दोनों देशों के रिश्तों पर चर्चा नहीं करेंगे।भारत के अलावा रूस और चीन समेत 10 देशों के प्रतिनिधि भी SCO की बैठक में शामिल होंगे। इसके मद्देनजर सुरक्षा को पुख्ता करने के लिए इस्लामाबाद में लॉकडाउन लगा दिया गया है।
साथ ही पूरे शहर में 3 दिन के लिए छुट्टी की घोषणा कर दी गई है।