दिल्ली से शिकागो जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट कनाडा में लैंड
नई दिल्ली। देश के चार विमानों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है, जिसके बाद हड़कंप मच गया. सुरक्षा एजेंसियां हरकत में आ गई हैं. विमानों को नजदीकी एयरपोर्ट पर उतारा जा रहा है और उसके बाद गहन जांच की जा रही है. इन विमानों में एअर इंडिया, स्पाइसजेट, इंडिगो और अकासा के विमान शामिल हैं. साथ ही सुरक्षा एजेंसियों ने विमानों की धमकी देने वालों का पता लगाने के लिए भी कोशिश तेज कर दी है. साथ ही एहतियात के लिए कदम उठाए जा रहे हैं. दिल्ली से शिकागो जा रहे एअर इंडिया के एक विमान को मंगलवार को बम की धमकी के बाद कनाडा के एक एयरपोर्ट की की ओर मोड़ दिया गया. एअरलाइन ने एक बयान में कहा कि 15 अक्टूबर 2024 को दिल्ली से शिकागो जा रहे विमान एआई 127 को ऑनलाइन पोस्ट की गई सुरक्षा धमकी के बाद एहतियात के तौर पर कनाडा के इकालुइट एयरपोर्ट पर उतारा गया. बयान में कहा गया, ‘‘निर्धारित सुरक्षा प्रोटोकॉल के अनुसार विमान और यात्रियों की फिर से जांच की जा रही है. एअर इंडिया ने यात्रियों की यात्रा फिर से शुरू होने तक उनकी सहायता के लिए हवाई अड्डे पर एजेंसियों को सक्रिय कर दिया है.”अधिकारियों के मुताबिक, दमाम से लखनऊ जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट को बम की धमकी मिलने के बाद जयपुर डायवर्ट किया गया. बम की धमकी के बाद फ्लाइट की आपात लैंडिंग कराई गई है. इसके बाद विमान को अलग रखा गया और इसकी गहन जांच की जा रही है. साथ ही विमान की जांच के लिए बम की धमकी मिलने पर अपनाई जाने वाली प्रक्रिया का पालन किया जा रहा है. वहीं दरभंगा-मुंबई स्पाइसजेट विमान में बम की धमकी मिली है, जिसके बाद विमान को उतारा गया है. साथ ही बेंगलुरु से सिलीगुड़ी जा रहे अकासा एयरलाइन के विमान को भी धमकी मिली है. इन विमानों को उतारा जा चुका है. एअर इंडिया एक्सप्रेस के एक विमान की उत्तर प्रदेश के अयोध्या एयरपोर्ट पर आपातकालीन लैंडिंग कराई गई है. एयरपोर्ट के निदेशक विनोद कुमार ने आपातकालीन लैंडिंग की पुष्टि की और बताया कि विमान जयपुर से आ रहा था. उड़ान सुरक्षित रूप से उतर गई और सभी अनिवार्य सुरक्षा प्रक्रियाओं का पालन करने के बाद ही विमान को उड़ाने के लिए मंजूरी दी जाएगी.” बोइंग 737-मैक्स 8 विमान में 132 यात्री सवार थे. विमानन कंपनी के एक अधिकारी के अनुसार, यह विमान जयपुर से आ रहा था और अयोध्या में कुछ देर रुकने के बाद बेंगलुरु जाने वाला था. वहीं सोमवार को बम की धमकी के बाद मुंबई से न्यूयॉर्क जा रही एअर इंडिया की फ्लाइट को दिल्ली डायवर्ट किया गया था।