एथेंस । एजियन सागर में यूनान के द्वीप कोस के तट पर प्रवासियों और शरणार्थियों को ले जा रही एक नाव मंगलवार शाम को डूब गई, जिसके कारण चार लोगों की मौत हो गयी। यूनान के सरकारी चैनल ईआरटी के अनुसार, पीड़ितों में दो महिलाएं और दो बच्चे शामिल थे। बचाव अभियान चल रहा है। हेलेनिक कोस्ट गार्ड ने बताया है कि 26 लोगों को पहले ही बचा लिया गया है। घटना के समय नाव पर कितने लोग सवार थे, इसके बारे में पता नहीं चल पाया है। उल्लेखनीय है कि वर्ष 2015 से यूनान शरणार्थियों और प्रवासियों के अनियमित प्रवाह के लिए यूरोपीय संघ में प्रमुख प्रवेश बिंदुओं में से एक रहा है।