बेंगलुरु। भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले के पहले दिन का खेल बारिश की वजह से रद्द हो गया। वहीं इस टेस्ट में विराट कोहली एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ने की दहलीज पर खड़े हुए हैं। भारतीय क्रिकेट टीम को 16 अक्टूबर से बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाना था लेकिन बारिश की वजह से पहले दिन का खेल रद्द कर दिया गया है। वहीं इस मुकाबले में विराट कोहली एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ने के काफी करीब हैं, जिसमें वह टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी को पीछे छोड़ देंगे। विराट कोहली अब तक तीनों ही फॉर्मेट में टीम इंडिया के लिए खेलते हुए नजर आए हैं, लेकिन उन्होंने इस साल हुए टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया की जीत के बाद इस फॉर्मेट को इंटरनेशनल क्रिकेट में अलविदा कह दिया था। वहीं वह अभी टेस्ट और वनडे में लगातार खेलते हुए नजर आ रहे हैं। इंटरनेशनल क्रिकेट में सभी फॉर्मेट मिलाकर भारतीय टीम के लिए सबसे ज्यादा मैच खेलने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम है जिन्होंने टेस्ट, वनडे और टी20 तीनों को मिलाकर कुल 664 मैच खेले हैं। इसके बाद दूसरे नंबर पर अभी संयुक्त रूप एमएस धोनी और विराट कोहली काबिज हैं, जिसमें तीनों ने 535-535 मैच खेले हैं। कोहली जैसे ही न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में खेलने उतरेंगे उसी के साथ वह टीम इंडिया के लिए टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा मुकाबले खेलने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे। इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर राहुल द्रविड़ का नाम है जिन्होंने टीम इंडिया के लिए कुल 504 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तीसरे संस्करण के फाइनल में आसानी से अपनी जगह को पक्की करने के लिए उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले मुकाबले के तीनों मैचों में जीत हासिल करना जरूरी है। यदि एक भी मैच ड्रॉ होता है तो इस स्थिति में टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर काफी बेहतर प्रदर्शन करना होगा।