मोडासा। श्री एम.एल. गांधी सर पीटी साइंस कॉलेज के अध्यापक डॉ. मनोज गोंगीवाला ने शाला के बच्चों को प्रेरणात्मक प्रवचन के बाद ग्लुकोज के बिस्कुट वितरित किए। चैत्री नवरात्रि 2023 से अब तक 900 से अधिक चर्चा एवं राज्य एवं राज्य के ब8ाहर कर 28 लाख से अधिक पार्ले जी बिस्कुट जरूरतमंद बच्चों को वितरित किए साथ ही स्कूल ड्रेस भी अपने खर्च पर वितरित किए।