नई दिल्ली। भारत ने एक बार फिर खालिस्तान समर्थन के मुद्दे पर कनाडा को खरी-खरी सुनाई है। दरअसल, हाल ही में कनाडा ने खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर हत्याकांड के मुद्दे पर भारतीय राजनयिकों पर आरोप लगाए थे और साथ ही लॉरेंस बिश्नोई गैंग पर देश में हिंसा में शामिल होने का आरोप लगाया था। जहां राजनयिकों पर आरोप को लेकर भारत ने कनाडा के सभी आरोपों को निराधार करार दिया, वहीं अब लॉरेंस बिश्नोई गैंग के मामले में भारत ने कनाडा को निशाने पर लिया। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जयसवाल ने कहा, “हमने कनाडा से कई अनुरोध किए, जिनमें उनसे लॉरेंस बिश्नोई गैंग के लोगों को गिरफ्तार करने की मांग की गई थी। हालांकि, कनाडा ने हमारी चिंताओं पर कोई कार्रवाई नहीं की। जिसमें कनाडाई प्रधानमंत्री ने माना था कि भारत के साथ निज्जर मामले में सिर्फ खुफिया जानकारी साझा की गई, न कि कोई ठोस सबूत। रणधीर जयसवाल ने कहा, “हमने इस खास मुद्दे पर अपनी स्थिति साफ रखी है।