बेंगलुरू। भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम न्यूजीलैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच 16 अक्टूबर से तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेला जा रहा हैं. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा हैं. पहले दिन का खेल बारिश की वजह से शुरू नहीं हुआ. हालांकि, बारिश के कारण टॉस भी नहीं हो सका और पहले दिन का खेल रद्द हो गया. इस सीरीज में टीम इंडिया की कमान रोहित शर्मा के कंधों पर हैं. जबकि, न्यूजीलैंड की अगुवाई टॉम लैथम कर रहे हैं. दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक न्यूजीलैंड की टीम ने 50 ओवरों में तीन विकेट खोकर 180 रन बना लिए हैं. पहली पारी में न्यूजीलैंड की टीम ने 134 रनों की बढ़त बना ली हैं. न्यूजीलैंड की तरफ से डेवोन कॉनवे ने सबसे ज्यादा 91 रन बनाए. इस पारी के दौरान डेवोन कॉनवे ने 105 गेंदों पर 11 चौके और तीन छक्के जड़ें. डेवोन कॉनवे के अलावा विल यंग ने 33 रन बनाए. रचिन रवींद्र नाबाद रन और डेरिल मिशेल नाबाद रन बनाकर खेल रहे हैं. टीम इंडिया की ओर से रवींद्र जडेजा, आर अश्विन और कुलदीप यादव ने सबसे ज्यादा एक-एक विकेट अपने नाम किए. इसके बाद पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. टॉस जीतने के बाद पहली पारी में पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की शुरूआत निराशाजनक रहीं. पहली पारी में टीम इंडिया 31.2 ओवरों में महज 46 रन बनाकर सिमट गई. यह टीम इंडिया का अपना तीसरा सबसे न्यूनतम स्कोर है. वहीं भारतीय सरजमीं पर यह सबसे कम किसी टीम का स्कोर है. भारतीय टीम के पांच बल्लेबाज 0 पर आउट हुए. न्यूजीलैंड की ओर से मैट हेनरी ने कुल 5 विकेट हासिल किए. वहीं विलियम ओरोर्के को कुल 4 सफलताएं मिली.