कामरान गुलाम फेल, शोएब बशीर और जैक लीच के सामने पाकिस्तान सरेंडर
इंग्लैंड के खिलाफ 3 मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले की पहली पारी में बाबर आजम को रिप्लेस करने वाले कामरान गुलाम ने शतक लगाया था, लेकिन दूसरी पारी में उनका बल्ला नहीं चला और वो 26 रन बनाकर आउट हो गए। इस मैच की पहली पारी में पाकिस्तान ने कामरान गुलाम की 118 रन की पारी के दम पर 366 रन बनाए थे, लेकिन इसके जवाब में इंग्लैंड की टीम पहली पारी में 291 रन पर आउट हो गई और पाकिस्तान को 75 रन की लीड मिली। पहली पारी में लीड हासिल करने के बाद पाकिस्तान की टीम दूसरे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में 221 रन पर ढ़ेर हो गई और उसे दोनों पारी मिलाकर 296 रन की बढ़त मिली। बेन स्टोक्स की इंग्लैंड को इस टेस्ट मैच में जीत दर्ज करने के लिए अब 297 रन की जरूरत है। पाकिस्तान की टीम दूसरी पारी में ज्यादा अच्छी बल्लेबाजी नहीं कर पाई और इंग्लैंड की तरफ से शोएब बशीर और जैक लीच ने काफी अच्छी गेंदबाजी की। दूसरी पारी में पाकिस्तान न 221 रन बनाए और इस टीम के लिए सबसे बड़ा स्कोर आगा सलमान ने 7वें नंबर पर खेलते हुए बनाए। उन्होंने 63 रन की पारी खेली और आउट हो गए जबकि सऊद शकील ने 31 रन तो वहीं कप्तान शाम मसूद ने 11 रन की पारी खेली। बाबर आजम की जगह टीम में आए कामरान गुलाम दूसरी पारी में पहले जैसा कमाल नहीं दिखा पाए और वो 26 रन पर आउट हुए जबकि मोहम्मद रिजवान ने 23 रन की पारी खेली। दूसरी पारी में इंग्लैंड के लिए शोएब बशीर ने 4 जबकि जैक लीच ने 3 विकेट लिए। ब्रैंडन कार्ट को 2 जबकि मैथ्यू पॉट को एक सफलता मिली।