मुल्तान के मैदान पर पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले के तीसरे दिन पाक टीम के खिलाड़ी नौमान अली का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वह बल्लेबाजी के दौरान शॉट मारने के बाद ऐसा कुछ कहते हैं, जिससे उनकी साथी खिताड़ी भी अपनी हंसी नहीं रोक पाए। पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच मुल्तान के मैदान पर खेले जा रहे तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले के तीसरे दिन का खेल खत्म होने पर मैच काफी रोमांचक स्थिति में पहुंच चुका था। इस मुकाबले में इंग्लैंड की टीम को जीत हासिल करने के लिए चौथी पारी में 291 रनों का टारगेट मिला है जिसमें उन्होंने तीसरे दिन के अंत तक 36 रन बनाने के साथ अपने 2 विकेट भी गंवा दिए थे। वहीं इस मुकाबले में पाकिस्तानी टीम की दूसरी पारी की बल्लेबाजी के दौरान एक ऐसा नजारा भी देखने को मिला जिसका वीडियो अब खूब वायरल हो रहा है। दरअसल पाकिस्तानी स्पिनर नौमान अली बैटिंग के दौरान ऐसा शॉट खेलते हैं, जिसपर उनके साथ उस समय बल्लेबाजी कर रहे सलमान आगा ने पूछा तो नौमान ने जवाब में कहा कि एकदम लारा की तरह मारा है। पाकिस्तानी टीम इस मैच की अपनी दूसरी पारी में 221 रनों के स्कोर पर सिमट गई। वहीं नोमान अली जो गेंदबाजी में तो कमाल दिखाने में कामयाब हुए हैं अब तक उन्होंने बल्ले से सिर्फ एक रन ही बनाया। पाक टीम की दूसरी पारी के दौरान 46वें ओवर की तीसरी गेंद पर नौमान ने फ्लिक शॉट खेलकर एक रन लिया। उनकी इसी शॉट पर उस समय साथ में बल्लेबाजी कर रहे सलमान आगा ने तुरंत नौमान से पूछ दिया कि खुद मारी है ना ये? इस पर नौमान ने जवाब देने में देरी नहीं लगाई और बोला कि हां..हां पूरा तेरे भाई ने लारा की तरह मारा है। बता दें नौमान जहां सिर्फ एक रन बनाकर आउट हो गए तो वहीं सलमान आगा के बल्ले से 63 रन देखने को मिली।