प्रभास पाटण
शारदीय नवरात्रि के अन्तर्गत बाय-बाय नवरात्रि-2024 के अनुसंधान में वेरावल-पाटण समस्त ब्रह्मसमाज का शनिवार 19 अक्टूबर को रात्रि 9.30 बजे श्री गीता मंदिर गोलोकधाम हेलीपेड, मैदान, सोमनाथ में भव्य रासोत्सव का आयोजन किया गया है, ऐसा आयोजक श्री सोमपुरा ब्राह्मण समाज प्रभास पाटण ने बताया है। इस रासोत्सव में डॉ. महादेव प्रसाद मेहता, कुमारी निकिता ओझा, विक्रांत पाठक एवं पल्लवीबेन जॉनी सहित के महानुभाव उपस्थित रहेंगे।